महसार गांव में रास्ते में छेक कर छात्र के साथ किया गया मारपीट, एसपी को ज्ञापन सौंपकर लगाई कार्रवाई की गुहार
शेखपुरा जिला के महसार गांव में एक छात्र को बीच रास्ते में छेक कर मारपीट किया गया वही बीच-बचाव करने आए छात्र के माता-पिता को मारपीट कर से घायल कर दिया।
जिसको लेकर छात्र की मां रीना देवी ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। इस बाबत ज्ञापन सौंपने आई रीना देवी ने बताई की मेरा बेटा शेखपुरा से पढ़ाई करके 16 मई 2022 को शाम 6:00 बजे अपने गांव महसार लौट रहा था। इसी दौरान किसी विवाद को लेकर रामविलास पासवान, ऋतुराज कुमार, पिंकी देवी, रामाकांत पासवान, एवं राधा देवी के द्वारा मेरे बेटे को बीच रास्ते में गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। कोई बीच-बचाव करने गए मेरे पति पंकज कुमार को लाठी डंडे और रॉड से हमला कर अधमरा कर दिया।
इसकी जानकारी जब मुझे मिली तो मैं और मेरे देवर भी बीच-बचाव करने गया तो मुझे और मेरे देवर से भी मारपीट करने लगा। इसके साथ उन्होंने बताया कि गांव में मात्र कहार जाति के दो घर है। और पासवान करीब 60 से 70 घर है। जिसको लेकर हमेशा गाली गलौज घर में घुसकर मारपीट किया जाता है। जिसको लेकर एसपी को ज्ञापन सौंपकर उचित कार्रवाई की मांग की है।
