प्रखर समाजवादी एवं बिहार सरकार के पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह का पार्थिक शरीर पहुंचा शेखपुरा, लोगों ने श्रद्धा सुमन की अर्पित
शेखपुरा के तीन मुहानी मोड़ पर प्रखर समाजवादी एवं बिहार सरकार के पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह का पार्थिव शरीर पहुंचते ही लोगों ने नम आंखों से श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस बाबत नगर परिषद चेयरमैन के पति शंभू यादव ने कहा कि हमारे गार्जियन स्वरूप प्रखर समाजवादी नेता माने जाने वाले बिहार सरकार के पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह का निधन हो गया।

उनका पार्थिक शरीर पटना से जमुई जा रहा है इसी दौरान शेखपुरा के तीन मोहनी मोड़ पर पार्थिव शरीर पहुंचते ही लोगों के द्वारा नम आंखों से श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
गौरतलब हो कि पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह का तबीयत खराब रहने पर पटना में इलाज चल रहा था जहां सुबह सोमवार को उनका निधन हो गया।