साजिद को बचाने के लिए मेकर्स चढ़ाएंगे ‘इमली’ की बलि!
सलमान खान का सबसे विवादित शो बिग बॉस 16 में इस सप्ताह सुंबुल तौकीर खान का पत्ता कटा हुआ दिखाई दे रहा है. शो के मेकर्स साजिद खान को बचाने के चक्कर में सुंबुल तौकीर खान को घर से बाहर निकालना चाहते हैं. सलमान खान का सबसे विवादित शो बिग बॉस 16सभी का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. बिग बॉस में हर सप्ताह किसी ना किसी को घर छोड़कर जाना ही पड़ता है. पिछले सप्ताह लेकिन किसी को भी शो से एलिमिनेट नहीं किया गया था लेकिन इस हफ्ते मेकर्स ऐसी ढील देने के लिए तैयार नहीं हैं।

यूं तो बिग बॉस 16 से इस सप्ताह घर से बेघर होने के लिए शिव ठाकरे, प्रियंका चाहर चौधरी साजिद खान, टीना दत्ता, शालीन भनोट, एमसी स्टैन और सुंबुल तौकीर खान नॉमिनेट हुए हैं। लेकिन शो को लेकर यह खबर आ रही है कि इस हफ्ते शो से सुंबुल तौकीर खान नॉमिनेट हो सकती हैं। लोगों का मानना है कि बिग बॉस में साजिद खान को बचाने के लिए शो के मेकर्स सुंबुल तौकीर खान को नॉमिनेट कर रहे हैं. बिग बॉस 16 में आए दिन नए-नए मोड़ आ रहे हैं. इस बार बताया जा रहा है कि शो को इस सप्ताह बिग बॉस के घर से बाहर किया जा सकता है.
बताया जा रहा है कि सुंबुल तौकीर खान साजिद में से किसी एक को घर से जाना ही पड़ेगा लेकिन साजिद खान, सुंबुल से ज्यादा शो में कंटेंट दे रहे हैं। दूसरी तरफ सुंबुल तौकीर खान बिग बॉस में कुछ खास नहीं कर पा रही हैं. ऐसे में साजिद खान की जगह उन्हें घर से बेघर किया जा सकता है. बता दें कि ‘बिग बॉस 16‘ में बीते दिन रैंकिंग टास्क में भी सुंबुल तौकीर खान सबसे पीछे रहीं। दरअसल, निमृत कौर आहलुवालिया ने सुंबुल तौकीर खान को 10वीं रैंकिंग दी, जिसे लेकर एक्ट्रेस ने कोई आवाज तक नहीं उठाई। पिछले हफ्ते सुंबुल तौकीर खान को लेकर शो में कसकर बवाल हुआ. एक्ट्रेस के पिता ने टीना दत्ता को अपशब्द कहे. साथ ही उन्होंने शालीन को भी आड़े हाथ लिया. इस बात को लेकर शालीन भनोट और टीना दत्ता ने सुंबुल तौकीर खान पर जमकर निशाना साधा था।