शादी समारोह में लगे जेनरेटर से करंट लगने से दो बच्चे घायल
शेखपुरा न्यूज़ / अरियरी। जिले के अरियरी प्रखंड अंतर्गत रामपुर गांव रविवार की रात्रि आयोजित एक शादी समारोह में जेनरेटर के करंट युक्त तार के चपेट में आने से दो बच्चे बुरी तरह घायल हो गए। जिन्हे इलाज हेतु जिला मुख्यालय शेखपुरा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में 4 वर्षीय बालक शेखोपुरसराय प्रखंड अंतर्गत पहड़िया गांव निवासी मो शमीम का पुत्र मो असगर बताया गया है। जबकि घटना में दूसरी घायल बालिका रामपुर गांव निवासी मो शाहिद की चार वर्षीय पुत्री सायना प्रवीण बताई गई है।

सूत्रों ने बताया कि रामपुर गांव निवासी मो मतीन के पुत्र की शादी समारोह में बालक और बालिका के पूरा परिवार जमा हुए थे।शादी को लेकर घर पर लगाए गए पंडाल में जेनरेटर के सहारे कृत्रिम रोशनी की व्यवस्था की गई थी। खेलने के दौरान दोनो बालक और बालिका जेनरेटर के पास चले गए और जेनरेटर से निकली बिजली के तार से शरीर स्पर्श हो गया।
जिसके कारण दोनो बुरी तरह घायल हो गए। घायलों बच्चो का इलाज चल रहा है। इस घटना के बाद शादी ब्याह जैसे खुशी के दौरान अचानक घर में अफरा तफरी मच गई।
source:शेखपुरा की हलचल