एक ही बाईक पर सवार दो शिक्षक बुरी तरह घायल हो गए

शेखपुरा न्यूज़ : शेखपुरा / चेवाड़ा। गुरुवार की शाम शेखपुराजमुई मुख्य सड़क मार्ग पर चेवाडा थाना क्षेत्र के चेवाड़ा चौक के समीप एक बाईक दुर्घटना में एक ही बाईक पर सवार दो शिक्षक बुरी तरह घायल हो गए। घायल शिक्षकों को स्थानीय नागरिकों की सहायता से इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चेवाड़ा में भर्ती कराया गया। जहां दोनो शिक्षकों की स्थिति गंभीर रहने के कारण उन्हे बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा रेफर कर दिया गया।

दो शिक्षक बुरी तरह घायल

घायल शिक्षकों में रत्नाकर मिश्रा ,34 वर्ष और एम के झा ,55 वर्ष बताए गए है। दोनो शिक्षक जमुई शहर के निवासी बताए गए है। दोनो शेखपुरा के डीएवी स्कूल में छुट्टी होने के बाद एक ही बाइक पर सवार होकर जमुई लौट रहे थे। तभी चेवाड़ा चौक के समीप एक मवेशी को सड़क पर बचाने के दौरान संतुलन खो बैठे और बाईक सड़क किनारे पलट गई। घटना में दोनो शिक्षक घायल हो गए।एक शिक्षक रत्नाकर मिश्रा के पैर और हाथ की हड्डियां बुरी तरह टूट गई है।उन्हे बाद में सघन इलाज हेतु पावापुरी रेफर कर दिया गया।

source:शेखपुरा की हलचल

Sai Group of Institutions : होली मिलन समारोह आयोजित Chahal के साथ छुट्टियां मना रही Dhanashree का ग्लैमरस वीडियो प्लस साइज गर्ल्स Huma Qureshi से लें ड्रेसिंग इंस्पिरेशन्स शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गईं थीं ये 7 अभिनेत्रियां, आलिया, मलाइका जैसे बड़े नाम शामिल क्या आपने देखी है Amazon Prime Video की ये टॉप 10 वेब सीरीज