सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ देवनन्दन प्रसाद सहित दो को बेकाबू बोलेरो ने रौंदा,डॉक्टर साहब की दुखद मौत
शेखपुरा न्यूज़: शेखपुरा जिला के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ देवनन्दन प्रसाद सहित दो को बेकाबू बोलेरो ने रौंदा.भगवान के रूप में जाने वाले शेखपुरा जिले के महशूर डॉक्टर देवनंदन प्रसाद की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई। घायल सहयोगी गंभीरावस्था में सघन इलाज हेतु हायर सेंटर पावापुरी रेफर कर दिया गया I हर दिन की भांति अपने घर से मॉर्निंग वॉक पर निकले थे

मॉर्निंग वॉक पर निकले डॉक्टर देवनंदन प्रसाद जी को धक्के मारने के बाद रफ्तार से भागने के क्रम में बोलोरो गाड़ी नहर में कूदा। सुशीला पेट्रोल पम्प भोजडीह रोड के पास हुई सड़क दुर्घटना ।