बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार अंचल कर्मी को रौंदा
शेखपुरा न्यूज़ । मंगलवार की शाम जिले के शेखपुरा – चेवाड़ा मुख्य सड़क मार्ग पर चेवाड़ा थाना क्षेत्र बसंत गांव के समीप एक बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार अंचल कर्मी को ठोकर मार कर बुरी तरह घायल कर दिया। स्थानीय लोगों की सहायता से घायल अंचल कर्मी को इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चेवाड़ा में भर्ती कराया गया। जिसकी हालत गंभीर रहने के कारण उसे बेहतर इलाज हेतु प्राथमिक उपचार बाद सदर अस्पताल शेखपुरा रेफर कर दिया गया।

घायल शक्स अंचल कार्यालय चेवाड़ा में चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी 35 वर्षीय मोहम्मद सलाम के रूप में चिन्हित किया गया। सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना में घायल कर्मी अंचल कार्यालय में छुट्टी होने के बाद बाइक पर सवार होकर शेखपुरा स्थित आवास वापस लौट रहा था। इसी दौरान एक तेज रफ्तार से गुजर रहे ट्रक ने ठोकर मार दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान शेखपुरा शहर के निवासी मोहम्मद अब्दुल के पुत्र बताया गया है। घायल को सघन इलाज हेतु हायर सेंटर पावापुरी रेफर कर दिया गया। जबकि ट्रक चालक वाहन लेकर निकल भागने में सफल हो गया।
Source:शेखपुरा की हलचल