बर्तन की दूकान का भेंटीलेटर तोड़कर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया
शेखपुरा न्यूज़। शेखोपुरसराय स्थानीय थाना क्षेत्र के शेखूपुर बाजार स्थित एक कपड़ा और बर्तन की दूकान का भेंटीलेटर तोड़कर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस घटना की जानकारी सोमवार को दुकानदार को तब लगी। जब वह हरदिन की भांति दूकान खोलने पहुंचा। चोरों ने इस घटना को बीती मध्य रात्रि अंजाम दिया। इस बाबत दुकानदार और अंबारी गांव निवासी चंद्रमौली सिंह के पुत्र मंजीत कुमार ने बताया कि बीती देर शाम वह दुकान का शटर बंद करके घर लौटा था। आज जब दुकान का शटर खोला ।तब सामानों को इधर उधर बिखडा पाया।साथ ही भेंटीलेटर का शिक्षा टूटा पाया।

जब उसने दुकान में रखे गल्ला को खोला तो उसमें रखा 50 हजार रुपए की नकदी गायब पाया।जबकि लगभग 25 हजार रूपए का कपड़ा तथा अन्य घरेलू उपयोग के सामानों को गायब पाया। उसने बताया कि दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर की तस्वीर कैद हो गई है।लेकिन चोर शातिर दिमाग का था।वह दुकान में नकाब पहनकर अंदर प्रवेश किया था। ताकि कोई उसे पहचान न पाए। रात्रि के साढ़े ग्यारह बजे के बाद वह दुकान में घुसा था।चोरी की घटना के दौरान वह सीसीटीवी कैमरे को बंद भी कर दिया था।जिसके कारण बाद की तस्वीर कैमरे में कैद नही हो पाई। घटना के संबंध में पीड़ित दुकानदार ने शेखोपुरसराय स्थानीय थाना पुलिस से लिखित शिकायत की है। इस बाबत थाना अध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।
Source:शेखपुरा की हलचल