जिले में तीसरे दिन भी कोरोना का टीकाकरण जारी रहा। जिसमें मंगलवार को सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइंस का अनुपालन करते हुए 200 लोगों को टीका दिया गया। जिसमें शहर के तीन स्थान पर बनाए गए टीकाकरण केंद्र पर सदर अस्पताल में 70 बरबीघा रेफरल हॉस्पिटल 130 लोगों को कोरोना का टिका दिया गया। जबकि मंगलवार को सिंह हॉस्पिटल में कोरोना का टीका नहीं दिया गया।
इस बाबत एसीएमओ डॉ कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह ने बताया कि कोरोना से बचाव को लेकर पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका दिया जा रहा है। जिसमें अब तक पिछले दो दिनों में 310 लोगों को कोरोना का टीका दिया गया। जबकि मंगलवार को 200 लोगों को कोरोनाका टीका दिया गया है। उन्होंने कहा मंगलवार को सिविल सर्जन वीर डॉ. कुंवर सिंह,अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. वीरेंद्र कुमार, कोल्ड चैन प्रबंधक परमानंद कुमार, अस्पताल प्रबंधक धीरज कुमार, डॉ. शरद चंद्र, सहित सभी डॉक्टरों कोरोना का टीका दिया गया।
साथ ही उन्होने बताया पहले चरण डॉक्टर को टीका मिलने से समाज पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा। इससे प्रेरित होकर कोरोना का टीका लेने में लोगों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लगातार जारी तीसरे दिन टीकाकरण में सभी लोगों ने स्वेच्छा से टीका लिया है।
जिन लोगों के द्वारा टीका लेने से मना किया गया उन पर किसी प्रकार का दबाव भी नहीं बनाया गया है।उन्होंने कहा कि भारत सरकार के द्वारा स्वेच्छा से ही टीका लेने का निर्देश दिया है। वहीं जिले में टीका के बाद अब तक किसी प्रकार की समस्या या परेशानी की बात सामने नहीं आई है।
