मिशन स्वावलंबन कार्यक्रम के अंतर्गत 38 दीदियों को सम्मानित किया गया

शेखपुरा न्यूज़। सदर प्रखंड के रामरायपुर स्थित ज्ञान दर्शन जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड में शनिवार को सतत् जीविकोपार्जन योजना के तहत चल रहे मिशन स्वावलंबन कार्यक्रम के अंतर्गत 38 दीदियों को सम्मानित किया गया।जानकारी देते हुए जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक संतोष कुमार सोनू ने बताया कि जिले में अत्यंत निर्धन अथवा विधवा महिलाओं को इस योजना से संपोषित करते हुए किराना दुकान, श्रृंगार स्टोर, फल-सब्जी की दुकान, बकरी पालन इत्यादि करवाया गया।

मिशन स्वावलंबन कार्यक्रम

जिससे अब वे गरीबी से बाहर निकल कर 6 हजार रुपए से अधिक महीने की आमदनी कमा रही हैं और अपने साथ साथ बच्चों एवं परिवार समेत खुशहाली के साथ जीविकोपार्जन कर रही हैं।इसी कड़ी में जिले के सदर प्रखंड के साथ साथ सभी छह प्रखंडों में मिशन स्वावलंबन कार्यक्रम आयोजित करके स्वरोजगार कर जीविकोपार्जन कर रही जीविका दीदियों को सम्मानित किया जा रहा है।
बरबीघा प्रखंड अंतर्गत विशाल जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड एवं मार्गदर्शन संकुल संघ की कुल 65 दीदियों को सम्मानित किया गया और चेवाड़ा प्रखंड अंतर्गत 24 दीदियों को सम्मान पत्र भेंट किया गया।इस दौरान सतत् जीविकोपार्जन योजना से लाभान्वित जीविका दीदियों ने अपना अनुभव भी साझा किया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला इकाई से लेकर प्रखंड इकाई के सभी कर्मियों की अहम भूमिका देखने को मिली।

source:शेखपुरा की हलचल