शेखपुरा। उत्पाद विभाग के छापामार दस्ते ने अलग अलग स्थानों पर छापामारी कर 27 लीटर देशी शराब के साथ दो कारोबारियों को धर दबोचा। इस बाबत उत्पाद अधीक्षक संजय कुमार चौधरी ने बताया कि छापामारी का नेतृत्व उत्पाद दारोगा अनिल कुमार और मीनू कुमारीने की। उन्होंने बताया कि बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत रमजानपुर गांव में छापामारी के दौरान विपिन पासवान के पुत्र इंद्रजीत कुमार को 12 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
जबकि नगर के कमासी गांव के निकट घात लगाकर मुरारपुर गांव के केशो राम के पुत्र बिट्टू राम को 15 लीटर देशी शराब के साथ पकड़ लिया। गिरफ्तार कारोबारी एक बैग में शराब को रखकर शेखपुरा शहर शराब पहुंचाने आ रहा था। दोनों के पास से बरामद शराब को जब्त कर लिया गया। साथ ही बाद में दोनों को जेल भेज दिया गया। साथ ही दोनों के विरूद्ध एक प्राथमिकी दर्ज की गई।source शेखपुरा की हलचल
