बरबीघा..बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के मिशन चौक स्थित हनुमान मंदिर में शुक्रवार की देर संध्या अपने नई स्कॉर्पियो गाड़ी के साथ सपरिवार पूजा करने पहुंचे शेखपुरा न्यायालय के एडीजे राजीव कुमार के साथ-साथ स्थानीय शराबियों के द्वारा जमकर उपद्रव किया गया. इस संबंध में उनके गार्ड ने बताया कि वे मंदिर के आगे गाड़ी खड़ी कर पत्नी के साथ पूजा करने के लिए मंदिर में प्रवेश किये तभी दो शराबी वहां आए और गाड़ी हटाने के लिए कहने लगे. गार्ड द्वरा पूजा उपरांत गाड़ी हटाने की बात करने पर दोनों भड़क गए और जमकर गाली-गलौज करने लगे. मामला इतना बढ़ गया कि गार्ड को स्थानीय मिशन ओपी थाना की मदद लेनी पड़ी.दल बल के साथ पहुंचे मिशन ओपी प्रभारी मोहम्मद फैयाज ने दोनों शराबियों को पकड़कर जमकर खबर ली.
स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों मानसिक रूप से विक्षिप्त है और अक्सर शराब के नशे में धुत होकर लोगों के साथ गाली-गलौज करते रहते हैं.इसके बावजूद जब पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर ले जाने लगी तब एडीजे राजीव कुमार ने दरियादिली दिखाते हुए उन्हें छोड़ देने का आदेश दिया. मिशन ऑफिस प्रभारी ने बताया कि दोनों मानसिक रूप विक्षिप्त है और कई बार पुलिस द्वारा उनके ऊपर हल्के बल का भी प्रयोग किया गया है लेकिन दोनों अपनी आदतों से बाज नहीं आते हैं.पुलिस की गाड़ी देखते ही दोनों भड़क जाते हैं और गाली गलौज करने लगते हैं. जो भी हो खुद जज ने घटना के दौरान शराबबंदी की धज्जियां उड़ते अपनी आंखों से देखा
