दुकानदार को युवक से बचाने पहुंचे पूर्व मुखिया के ऊपर हमला

शेखपुरा न्यूज़। गुरुवार की देर शाम शहर के अति व्यस्ततम चांदनी चौक पर दुकान में घुसकर एक दुकानदार के साथ गाली गलौच और मारपीट कर रहे एक युवक से दुकानदार को बचाने गए कारे पंचायत के पूर्व मुखिया रंजीत बिंद उर्फ रंजीत डॉन को बदमाश ने मारपीट कर घायल कर दिया। इस घटना के बाद शेखपुरा चांदनी चौक बाजार में दुकानदारों के बीच कुछ देर के लिए अफरा तफरी मच गई। इस घटना में घायल पूर्व मुखिया रंजीत डॉन को इलाज हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया गया।

पूर्व मुखिया के ऊपर हमला

पीड़ित दुकानदार मंटू साव ने बताया कि वह शेखपुरा के चांदनी चौक पर किराना दुकान चलाता है। हथियांवा गांव का एक युवक वहां पहुंचा। तब उन्होंने अपना पुराना बकाया मांगा। इसी पर वह गुस्सा हो गया और दुकान में तोड़फोड़ मचाने लगा। इस क्रम में वही पास में ही मौजूद पूर्व मुखिया रंजीत डॉन बीच-बचाव करने जब पहुंचे तो युवक ने बोतल से उनके सिर पर प्रहार कर दिया। जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गए। वहां पहुंचे पुलिस ने बदमाश युवक को हिरासत में लिया। इस बाबत नगर थाना के प्रभारी थाना अध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक मो नजबुल्ला खान ने बताया कि घटना के संबंध में पीड़ित द्वारा लिखित आवेदन दिया है कि हमलोग आपस में मेलमिलाप कर लिए है। इस संबंध में कोई भी प्राथमिकी थाना में दर्ज कराना नही चाहता हूं।

source:शेखपुरा की हलचल