बरबीघा.. जिला खनिज विकास पदाधिकारी आंनद प्रकाश ने ओवरलोड पत्थर लदे एक ट्रक को चेकिंग के दौरान भगा लिए जाने से सम्बन्धित एक प्राथमिकी स्थानीय थाना में दर्ज कराई है। मुकदमे में उन्होंने उल्लेख किया कि गत 3 दिसम्बर को मिशन ओपी के पास एक ओवरलोड पत्थर लदे ट्रक को रोक कर उससे चालान सहित अन्य कागजात मांग की गई।
इसी बीच जांच टीम को चकमा देकर ट्रक का चालक वाहन लेकर भाग निकलने में सफल हो गया। इस मामले में ट्रक निबन्ध न संख्या बी आर 01जी एफ /5514 के मालिक व चालक को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
