बरबीघा…प्रखंड के युवा समाजसेवी और पिंजरी गांव निवासी अजीत कुमार उर्फ छोटू शुक्रवार को भी विभिन्न गांव के ग्रामीणों के बीच लगभग तीन सौ कम्बल वितरित किया। उन्होंने पिंजरी पंचायत के पिंजरी और पिंजरी बीघा गांव के जरूरत मंद गरीब महिला और पुरुष के बीच एक – एक कम्बल मुफ्त में वितरित किया। इससे पहले इन्होंने बृहस्पतिवार को कुसेडी और महमदा गांव में दो सौ गरीबों और निहसहाय लोगों के बीच कम्बल वितरित किया था।
