बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (बीपीएससी) की प्रारंभिक परीक्षा 08 मई 2022 को होगी। जिलान्तर्गत कुल परीक्षाथीयों की संख्या-3500 है जिसमें 08 केंद्र बनाये गये है।

समाहरणालय,शेखपुरा
(जन सम्पर्क शाखा)
प्रेस विज्ञप्ति ,दिनांक 06.05.2022

     बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (बीपीएससी) की प्रारंभिक परीक्षा 08 मई 2022 को होगी। जिलान्तर्गत कुल परीक्षाथीयों की संख्या-3500 है जिसमें 08 केंद्र बनाये गये है। रामाधीन महाविद्यालय, शेखपुरा, संजय गांधी स्मारक महिला महाविद्यालय, शेखपुरा, डी॰एम॰ प्लस टू उच्च विद्यालय शेखपुरा, मुरलीधर मुरारिका बालिका उच्च विद्यालय, शेखपुरा इस्लामियां प्लस टू उच्च विद्यालय शेखपुरा, अभ्यास मध्य विद्यालय शेखपुरा, उषा पब्लिक स्कूल शेखपुरा एवं संस्कार पब्लिक स्कूल शेखपुरा में परीक्षा केंद्र बनाया गया है। केन्द्राधीक्षक, सहायक केन्द्राधीक्षक, वीक्षकों एवं प्रेक्षक का यह विशेष दायित्व है कि वे सुनिश्चित करें कि कोई भी प्रश्न-पत्र किसी भी परिस्थिति में परीक्षा केंद्र से बाहर नहीं जाने पायें। प्रश्न-पुस्तिका में किसी भी प्रश्न पर या उसके विकल्प पर निशान लगाना मना है, इसके उल्लघन पर पात्रता रद्द कर दी जायेगी। परीक्षा को स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त सफल संचालन के लिए श्री सत्य प्रकाश शर्मा, अपर समाहर्ता, शेखपुरा मो॰-9473191401 को सहायक संयोजक के रूप में नियुक्त किया गया है, जो परीक्षा केन्द्रों के वीक्षण में परीक्षा संयोजक की सहायता करेंगे।

परीक्षा कार्य में संलग्न प्रतिनियुक्त स्टैटिक दण्डाधिकारी/संबंधित जोनल दण्डाधिकारी/संबंधित जोनल दण्डाधिकारी/सुपर जोनल दण्डाधिकारी/प्रतिनियुक्त वरीय पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि उक्त परीक्षा केंद्रों के केन्द्राधीक्षक को छोड़कर किसी भी वीक्षक/कर्मी के पास परीक्षा अवधि में मोबाईल फोन/इलेक्ट्राॅनिक्स उपकरण रखना वर्जित।
परीक्षा समाप्ति के उपरांत व्यवहृत उत्तर पत्रक एवं अन्य मुहरबंद आवश्यक सामग्रियों को जोनल दंडाधिकारी को सुपुर्द करने के समय विडियोग्राफी निश्चित रूप से कराई जाय। विडियोग्राफी की सी॰डी॰ केन्द्राधीक्षक आयोग को भेजना सुनिश्चित करेंगे और उक्त सी॰डी॰ पर जिला का नाम, परीक्षा केंद्र का नाम/संख्या, परीक्षा का नाम एवं परीक्षा की तिथि अवश्यक अंकित करना अनिवार्य है। परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में परीक्षा प्रारंभ होने के 01 घंटा पूर्व अपने परीक्षा केंद्र पर पहुँच जायेंगे यथा 11.00 बजें पूर्वा॰ से प्रवेश की अनुमति दी जायेगी। 11.045 बजें पूर्वा॰ उत्तर पत्रक का वितरण प्रारंभ कर दिया जायेगा। 11.55 बजें पूर्वा॰ प्रश्न पुस्तिकाओं का वितरण कर 12.00 बजें मध्याह्न परीक्षा प्रारंभ की घंटी बजाई जायेगी।


परीक्षा स्वच्छ वातावरण में शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए केद्राधीक्षक, वीक्षक एवं अन्य संबंधित प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी दण्डाधिकारियों/पुलिस पदाधिकारियों/सशस्त्र बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। केंद्र पर प्रतिनियुक्त स्टैटिक दण्डाधिकारी अपने-अपने आवंटित परीक्षा केंद्र पर शांति-व्यवस्था कायम रखने एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन हेतु उक्त केंद्र के सम्पूर्ण प्रभार में रहेंगे।


अनुमंडल पदाधिकारी, शेखपुरा परीक्षा केंद्र पर 500 गज की दूरी इर्द-गिर्द दं॰प्र॰की धारा-144 के तहत निषेधाज्ञा दिनांक 08.05.2022 को लगाते हुये सभी निकटवर्ती फोटो स्टेट की दुकानों को परीक्षा अवधि में बंद रखना अनिवार्य है। प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी/गश्ती दल दंडाधिकारी/उड़नदस्ता दल दंडाधिकारी इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि इस निषेधज्ञा का उल्लंघन न होने पाये। उल्लंघन की स्थिति में उन्हें अविलम्ब हिरासत में ले लिया जाए। श्री निशांत, अनुमंडल पदाधिकारी, शेखपुरा, मो॰-9473191402 एवं श्री कल्याण आनंद, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, शेखपुरा मो॰-9431000023 रहेंगे तथा सत्त रूप से केन्द्रों का निरीक्षण कर विधि-व्यवस्था का संधारण करेंगे।
बैठक में उपस्थित उप विकास आयुक्त शेखपुरा, अपर समाहर्ता शेखपुरा, वरीय उप समाहर्ता शेखपुरा, अनुमंडल पदाधिकारी, शेखपुरा, अपर अनुमंडल पदाधिकारी शेखपुरा सभी केद्राधीक्षक, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी के साथ-साथ पुलिस पदाधिकारी गण उपस्थित थें।
डी॰पी॰आर॰ओ॰,
शेखपुरा।


by

Tags: