मौसम विभाग के द्वारा की गई भविष्यवाणी में बिहार के पटना और शेखपुरा जिले सहित इन जिलों में तापमान में भारी गिरावट आएगी, सूत्रों के हिसाब से पता चला है, की यह तापमान में गिरावट उत्तर में स्तिथ पर्वतो से ठंडी हवाओ के आने से हुई है, जिसके चलते शेखपुरा पटना के सहित इन 4 जिलों में पारा लगभग 2 या 3;डिग्री गिर जाएगी

जबकि इसका असर दिन और रात के तापमान में काफी अंतर देखा जा रहा है। इससे लोगों के स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है। मौसमी बीमारियों से लोग प्रभावित हो रहे, और ठंढ का शिकार हो रहे है, आपको बता दे की शुक्रवार को गया समेत प्रदेश के अन्य जिलों जैसे रोहतास, नवादा, शेखपुरा, बांका, फारबिसगंज जिले के न्यूनतम तापमान में आंशिक गिरावट आई है। वहीं राजधानी समेत प्रदेश के औरंगबाद, वाल्मीकि नगर, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, सुपौल, समस्तीपुर, बेगूसराय, सहरसा, खगड़िया, भागलपुर, अररिया, पूर्णिया, कटिहार जिले के न्यूनतम तापमान में आंशिक वृद्धि दर्ज की गई है,
हाल ही का ट्वीट
Bihar Weather: Cold weather removed sweaters and shawls, temperature will come down by two to three degrees
— News8Plus (@news8_plus) November 18, 2022
#Bihar #biharhindinews #biharnews #BiharWeathernews #cold #coldinbihar #degrees #hindinews #newsbihar #patnaweather #removed #shawls #sweaters…https://t.co/A1yraHfiUt
पटना मौसम विभाग केंद्र के द्वारा दी गई जानकारी के हिसाब से, शुक्रवार को गया जिले के तापमान में 3 डिग्री की कमी देखने को मिली, जबकि गया का न्यूनतम तापमान की बात करे तो लगभग 8.2 डिग्री मापी गयी है, और जिसके चलते गया जिले को प्रदेश का सबसे गर्म शहर घोषित कर दिया गया है, वही राजधानी पटना की बात की जाय 12.2 डिग्री मापी गयी है, आपको बता दे की प्रदेश में पछुआ हवा के प्रभाव के कारण अगले पांच दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा, तथा तापमान में गिरावट के साथ सुबह शाम कोहरा छाया रहेगा