शेखपुरा न्यूज़। जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत पिंजड़ी बीघा गांव निवासी और 60 वर्षीय अवधेश यादव उर्फ अवध यादव की मौत बीती देर शाम बिजली का करंट लगने से हो गई। सूत्रों ने बताया कि मृतक अपने गांव से सरिका गांव के खंधा में बिजली का मोटर चलाकर बोरिंग से धान की फसल का पटवन करने गया था । उसी दौरान बिजली के करंट युक्त तार के चपेट में आ जाने से उसकी मौत हो गई।बाद में ग्रामीणों की सहायता से मृतक के शव को उठाकर गांव लाया गया।

मृतक ईंट व्यवसाई शंकर यादव का चचेरा भाई बताया गया है।घटना के बाद मृतक के परिवार वालों के बीच मातम छा गया। बाद में मृतक के परिवार वालों ने मृतक के शव का दाह संस्कार किया। इस घटना के बाद पिंजरी बीघा गांव में मातमी सन्नाटा छा गया ।
Source:शेखपुरा की हलचल