तीन दिनों से बाजार में चोरी की कई घटनाएं घटी
चेवाडा…गत तीन दिनों से चेवाडा बाजार में चोरी की अनेक घटनाएं घट रही है। चोरी की घटनाओं के क्रम में बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने चौक बाजार स्थित रिलाइंस कम्पनी के मोबाइल टावर से कीमती बीस की संख्या में बैटरी सहित अन्य सामानों को चुरा लिया। चोरी की घटना की भनक बृहस्पतिवार को तब लगी जब इस टावर के देखभाल करने वाले एकाढा गांव निवासी सुशांत कुमार टावर के निकट पहुंचे।
चोरी की इस घटना में चोरों ने लगभग दो लाख रुपए से अधिक का नुक़सान पहुंचाया है। सूत्रों ने बताया कि यह टावर बिना गार्ड के काफी दिनों से चल रहा था। टावर से चोरी की घटना के बारे में कम्पनी के अधिकारियों और स्थानीय थाना पुलिस को भी सूचना दी गई है। उधर दो दिन पहले चोरों ने स्थानीय एक रसोई गैस के कार्यालय के निकट खड़ी अनिल गुप्ता के ट्रैक्टर से नई बैटरी को खोलकर चुरा लिया। जबकि एक दुकान के सामने से एक चौकी को भी उठा ले गए। इसी तरह एक मुर्गी दुकान से कई मुर्गियों को भी चुरा लिए जाने की खबर मिली है। स्थानीय बाजार में चोरी की लगातार हो रही घटना से लोग भयभीत नजर आ रहे है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से रात्रि गशती बढ़ाने की मांग की है।
