Court Complex Sheikhpura: कचहरी परिसर में भूलवश बाईक लेकर चले जाने के बाद काफी देर मची रही अफरा तफरी

Court Complex Sheikhpura: कचहरी परिसर में भूलवश बाईक लेकर चले जाने के बाद काफी देर मची रही अफरा तफरी

शेखपुरा। शनिवार को स्थानीय कचहरी परिसर में खड़ी एक बाइक को भूलवश अपना बाईक समझकर एक दूसरे बाईक चालक द्वारा लेकर चले जाने के कारण काफी देर तक अफरा तफरी की स्थिति बनी रही है।सूत्रों ने बताया कि आज अरियरी थाना क्षेत्र के बेलछी बीघा गांव निवासी प्रह्लाद चौहान अपने भांजा और टाडा पर गांव निवासी किशोरी चौहान के पुत्र दीपक कुमार की ग्लैमर बाईक लेकर एक केस की पैरवी में कोर्ट आए थे।

Court Complex Sheikhpura: कचहरी परिसर में भूलवश बाईक लेकर चले जाने के बाद काफी देर मची रही अफरा तफरी
भूलवश बाईक लेकर चले जाने के बाद मची रही अफरा तफरी

उन्होंने किशोर न्यायालय के सामने अपनी बाइक को खड़ा कर अपने वकील के पास चले गए। कुछ देर बाद जब अपनी बाइक लेने किशोर न्यायालय के समीप पहुंचे। तब अपनी बाइक को गायब पाकर हतप्रभ रह गए। बाईक गायब होने के बाद वे अपने अन्य सहयोगियों के साथ मायूस होकर बाईक का खोजबीन करने लगे।

लगभग दो घंटे तक वे सब कचहरी परिसर में अपनी बाइक की तलाश में मायूस होकर उधर उधर भटकते रहे। उसी दौरान भूलवश अपनी बाइक की जगह उनकी बाइक उठाकर ले गए व्यक्ति वहां आ पहुंचे और अपनी गलती को स्वीकार की। तब जाकर बाईक मालिक को जान में जान आ सकी।