शेखपुरा जिले में विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को बेहतर सेवा उपलब्ध कराने के लिए राष्ट्रीय 102 एंबुलेंस सेवा ऐप का लांच किया गया। इसका लॉन्च शेखपुरा सीएस वीर कुंवर सिंह के द्वारा किया गया इस दौरान जिले के सभी 12 एमटी को मोबाइल भी उपलब्ध कराया गया जिसके माध्यम से ऐप के माध्यम से तत्काल सेवा उपलब्ध कराएंगे।
इसके साथ ही सभी एमपी को मरीजों को बेहतर सेवा उपलब्ध कराने के लिए सभी प्रकार का दिशा निर्देश दिया गया। वही सीएस वीर कुंवर सिंह ने बताया कि इस ऐप की सुविधा मिलने से मरीजों का बेहतर सुविधा प्रदान होगा. उसे तत्कालीन समय पर एंबुलेंस उपलब्ध हो जाएंगे. इसके साथ ही इस ऐप के माध्यम से एंबुलेंस की गतिविधियों पर उनकी नजर रहेगी.
जिससे मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. वही एसीऔ मृत्युंजय कुमार ने बताया कि इस ऐप के माध्यम से सभी एमपी को मरीज के तुरंत लोकेशन जानकारी मिल जाएगी और इस ऐप के माध्यम से उसे तत्काल सेवा उपलब्ध कराया जाएगा।
