शेखपुरा जिला के चेवाड़ा थाना अंतर्गत चकन्दरा गांव में उत्पाद विभाग की टीम ने शराब अड्डों पर छापेमारी कर 17 लीटर शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। इस बाबत उत्पाद अवर निरीक्षक शिवेन्द्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चकन्दरा गांव में छुप छुप कर देशी शराब का कारोवार करता था।
जिसको लेकर उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक शिवेंदर कुमार एवं उनके टीम सुरक्षा बल के साथ चकन्दरा गांव में छापेमारी कर गांव निवासी शराब धंधेबाज निरंजन कुमार को 12 लीटर एवं विकेश कुमार को 5 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिसके बाद आवश्यक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।
