सिटी रिपोर्टर। शेखपुरा
शहर के गिरीहिंदा चौक स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी एवं जिला वेक्टर बोर्ड डिजीज नियंत्रण पदाधिकारी को अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी का प्रभार दिया गया है।

इसकी जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉक्टर पृथ्वीराज ने बताया कि अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी का पद रिक्त रहने के कारण सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डा रविशंकर शर्मा को दैनिक कार्य करने के लिए प्राधिकृत किया गया था।
लेकिन सर दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो जाने के कारण कार हित एवं जनहित को ध्यान में रखते हुए । शेखपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार को अगले आदेश तक अपने कार्य के अतिरिक्त प्रभारी अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी पद का दैनिक कार्यों का निष्पादन करने के लिए प्राधिकृत किया गया है।