परिवार न्यायालय के प्रधान जज हसीमुद्दीन अंसारी का तबादला ,समारोह पूर्वक विदाई

शेखपुरा न्यूज़। परिवार न्यायालय के प्रधान जज हसीमुद्दीन अंसारी का तबादला नालंदा के जिला जज के पद पर हो जाने के कारण मंगलवार को यहां समारोह पूर्वक विदाई दी गई ।जिला विधिज्ञ संघ की ओर से आयोजित विदाई समारोह में विभिन्न न्यायिक अधिकारी एवं अधिवक्ता मौजूद थे।

समारोह पूर्वक विदाई

समारोह में हसीमुद्दीन अंसारी ने कहा स्थानांतरण एक सामान्य प्रक्रिया है।उन्होंने विशेषकर अधिवक्ताओं से कहा कि पीड़ित लोगों को न्याय दिलाना उनका मुख्य कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि इस जिला में कार्य करने के दौरान न्यायिक अधिकारियों के साथ-साथ सभी अधिवक्ताओं का बहुत सहयोग मिला । उन्होंने कहा कि स्थानांतरण के बाद मैं यहां की यादों को लेकर जा रहा हूं, जिसे जीवन भर नहीं भूल पाऊंगा। विदाई समारोह का संचालन संघ के महासचिव विनोद कुमार सिंह ने किया जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष अरविंद कुमार ने की।

समारोह में जिला जज राजकुमार, एक्साइज के विशेष जज तथा एडीजे विकास कुमार, एडीजे तृतीय संजय सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव तथा एडीजे धर्मेंद्र झा ,एसीजेएम प्रथम राजेश कुमार, मुंसिफ रितु कुमारी ,प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी जितेंद्र कुमार, जुवेनाइल बोर्ड के प्रधान सदस्य पुनीत कुमार तिवारी, विधिक संघ के उपाध्यक्ष चंद्रमौली यादव, अधिवक्ता अवधेश झा ,शांति कुमारी, सुशील कुमार, मनोज कुमार ,राजीव सिन्हा, अशोक कुमार सिन्हा सहित अन्य मौजूद थे।

source: शेखपुरा की हलचल