शेखपुरा के घाटकुसुंबा-वेलौनी मुख्य मार्ग पर 18 जनवरी को अनियंत्रित बाइक ने महिला को टक्कर मार दिया था ।जिसमें महिला इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जिसकी सूचना पर लोजपा के पूर्व प्रत्याशी इमाम गाजलि मृतक के परिजन से मिलकर शोक संवेदना प्रकट किया। इसके साथ ही सहायता राशि भी प्रदान किया।
इसके साथ ही हर संभव मदद का भरोसा दिया।दरअसल 18 जनवरी को घाटकुसुंबा गांव निवासी अशोक राम की पत्नी झूलो देवी बेनौली गांव के समीप से गुजर रहे थे इसी दौरान अनियंत्रित तेज रफ्तार बाइक ने उसे टक्कर मार दी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
जिसे स्थानीय निजी क्लिनिक में भर्ती किया जाए स्थिति गंभीर रहने पर रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। वहीं बाइक सवार युवक बाइक लेकर भागने में सफल रहा। वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर हॉस्पिटल लाया गया है।
