हरियाणवी गाने और हरियाणवी डांसरों का क्रेज लगातार बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में हरियाणवी डांसर अपने लटके-झटके से लोगों का दिल जीत लेती है. हरियाणवी डांसर आरती बोरिया ने स्टेज से ऐसे ऐसे इशारे किए कि पूरा मंच हिल गया.आरती बोरिया के डांस वीडियो सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होते रहते हैं. आरती बोरिया अपनी बोल्ड अदाओं और हाई एनर्जी के लिए जानी जाती हैं और बीन की धुन पर उनकी इस परफॉर्मेंस में भी वह कुछ ऐसा ही अंदाज दिखाती नजर आ रही हैं.

हरियाणवी डांसर आरती बोरिया यूट्यूब पर छाई हुई है. इनके साथ इनकी अदाएं और इनके डांस मूव्स देखकर लोग पागल हुए जा रहे हैं. ये जो भी डांस करती है. वह ट्रेंड में आ जाता है. आरती बोरिया के डांस को लोग सपना चौधरी के साथ कंपेयर भी करते हैं. लोगों को यह सपना चौधरी की तरह लगती है और उनकी तरह लोग इनको प्यार भी करते हैं. लोग इनके डांस मूव्स देख देख कर डांस करना भी सीखते हैं और कई लोग इनके जैसा बनना भी चाहते हैं.
Haryanvi Dancer के सभी वीडियो यहाँ देखिए ????
इस वीडियो में लोग आरती बोरिया के डांस को खूब एन्जॉय कर रहे हैं और उनकी जमकर तारीफ हो रही है. जिसे देखकर लोग मोम की तरह पिघल रहे हैं. इनका डांस इतना मशहूर है कि लोग इनके दीवाने हुए जा रहे हैं. लोगों में इनका क्रेज बढ़ता ही जा रहा है ऐसे में आरती बोरिया का नाम सपना चौधरी के साथ कंपैरिजन में भी लिया जाता है