विश्व मधुमेह दिवस पर आयोजित शिविर में 250 लोगों के स्वास्थ्य जांच

शेखपुरा न्यूज़। विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शेखपुरा अंतर्गत डॉ अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में एमआरएस चिमनी पर विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 250 लोगों को स्वास्थ्य जांच किया गया ।मुख्य रूप से हिमोग्लोबिन की जांच ब्लड प्रेशर की जांच डायबिटीज की जांच इत्यादि अनेक प्रकार के स्वास्थ्य जांच वहां पर कार्यरत मजदूरों को किया गया। जिसमें 22 लोग डायबिटीज से ग्रसित 5 लोगों को हाइपरटेंशन की पहचान की गई एवं कई एनेमिक महिला की पहचान की गई।

विश्व मधुमेह दिवस पर आयोजित शिविर में 250 लोगों के स्वास्थ्य जांच
आयोजित शिविर में 250 लोगों के स्वास्थ्य जांच

मौके पर डॉ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य शेखपुरा द्वारा विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है इस शिविर में डॉ राकेश कुमार, डॉक्टर रितिका कुमारी, रेखा गुप्ता, फार्मासिस्ट राकेश कुमार, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक प्रभाष पांडेय ,प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक धर्मवीर चौधरी, समेत कई स्वास्थ्य कर्मी की मेहनत से इस कार्यक्रम को सफल बनाया गया आगामी सप्ताह में शहरी क्षेत्र के मलिन बस्ती में इस तरह का विशेष अभियान चलाया जाएगा जिससे गैर संचारी रोग से ग्रसित रोगी की पहचान कर आवश्यक दवा उपलब्ध कराया जाएगा। वर्तमान समय में खानपान में जंक फूड का प्रचलन टेंशन इत्यादि से गैर संचारी रोग की संख्या में काफी वृद्धि मिल रही है ।गंभीर होने से पूर्व अगर इसे पहचान कर लिया जाए तो ब्रेन हेमरेज पैरालाइसिस जैसे रोगों से बचा जा सकता है।

Source:शेखपुरा की हलचल