शेखपुरा : जिले के अरियरी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पंढर गांव में एक माँ ने अपने पुत्र को जमीन बेचने से मना कर दिया. इसी को लेकर दो बेटो ने मिलकर चमेली देवी को बेरहमी से पटक-पटक कर पिट दिया. घायल महिला चमेली देवी ने बताया कि मेरे पति की दो शादियां थी. और पहली पत्नी का बेटा बिक्रम कुमार और संजीव कुमार ने पहले महिला से वोटर आईडी कार्ड मांगा. नही दिए जाने पर और सौतेली माँ द्वारा जमीन तीन बेटों के नाम पर तीन हिस्सों में बांटने की बात कही गयी. इसी पर दो बेटा बिक्रम और संजीव ने सौतेली माँ चमेली देवी को बेरहमी से पीटा. महिला जब थाना पर इसकी शिकायत करने गयी तो साहब ने कहा अगर दूसरी बार बेटों के द्वारा घटना किया जायेगा. तब कार्रवाई होगी.
घायल महिला चमेली देवी ने कहा है मारपीट की घटना के दौरान दो लोग मुझे छुड़ाने आये तो दोनो बेटों ने उसको भी बेरहमी से पीट दिया. गौरतलब हो कि एक माँ फरियाद लेकर थाने जाती है. और दरोगा जी के द्वारा दूसरी घटना होने का फरमान दिया जाता है. ऐसे में एक माँ प्रशासन से क्या उम्मीद रख सकती है. बहरहाल किसी भी थाना में महिला के साथ मारपीट की घटना का प्राथमिकी दर्ज नही हुआ है. और महिला सदर अस्पताल में इलाजरत है. अब देखना यह होगा कि खबर के बाद प्रशासन क्या करती है. और घायल महिला को. कैसे न्याय दिलाती है. source : शेखपुरा ताज़ा खबरें
