राजनीति में अक्सर सरकार द्वारा जनता के लिए कई वादे किये जाते है, कई तो उन्हें निभाते है, पर कई पब्लिक से झूठे वादे कर सत्ता में आ जाते है, और जनता द्वारा उनकी निंदा की जाती है, बात करे बिहार के सत्ता की बिहार के सत्ता की कुर्सी अभी नीतिश कुमार के हाथो में है, और अब तो राजद के नेता तेजस्वी यादव भी इस सत्ता में आ चुके है, जिनको बिहार की जनता के द्वारा डिप्टी सीएम के पद पर बैठाया गया है,

और सरकार के इसी वादे को पुरे करवाने के लिए बिहार के जाने माने रणनीतिकार प्रशांत किशोर का कहना है, की जैसा की नितीश सरकार के द्वारा यह वादा किया गया है, बिहार के युवाओ को 10 लाख नौकरिया दी जाएगी, उनको वो वादा पूरा करना चाहिये और अगर वो ऐसा नहीं करते है, तो हम सब युवाओ के साथ मिलकर नितीश सरकार का घेराव करेंगे, प्रशांत किशोर की यह बयान बिहार के युवाओ को बहुत तस्सली देने वाली होगी,
हाल ही का ट्वीट :-
Bihar CM will be gheraoed if he fails to fulfil job promise: Prashant Kishor#Bihar #biharpolitics #NitishKumar #PrashantKishor #activist pic.twitter.com/W4eeUqx9bD
— Ritam App English (@RitamApp) November 20, 2022
आपको बताते चले की चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर अभी अपनी जन सुराज पदयात्रा पर हैं। इस पदयात्रा के बीच पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी में पहाड़पुर संभाग के मखनिया गांव में एक भाषण दी थी और उसी भाषण के वक़्त उनका यह बयान निकलकर सामने आया था. इस बयान में उनके द्वारा खास कर के
तेजस्वी यादव के ऊपर ब्यान दिया गया है,
इससे पहले भी प्रशांत किशोर जदयू पार्टी पर कई बार बयान दे चुके है उन्होंने अगस्त में ‘महागठबंधन’ सरकार के गठन के बाद किए गए नौकरी के वादे को निभाने के लिए मुख्यमंत्री को चुनौती भी दी थी। प्रशांत किशोर ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधते हुए कहा की उनकी पार्टी राजद भी अब सत्ता में आ चुकी है, जिसके चलते सरकार को उनसे भी बहुत उम्मीद रहेगी