शेखपुरा…जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जिला में कार्यरत सभी शिक्षक और कर्मी के डाटा का डिजिटलीकरण एक दिसम्बर तक पूरा कर लेने का आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार समय सीमा के अंदर इस कार्य के पूर्ण नहीं होने पर कार्रवाई की भी चेतावनी दी है। उन्होंने यह आदेश शिक्षा विभाग के पटना से वरीय अधिकारी द्वारा विडिओकांफ्रेंस से प्राप्त निर्देशों के बाद जारी किया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने इस सम्बन्ध में शिक्षा विभाग के जिला डीपीओ के साथ साथ सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और विधालय के प्रधानाध्यापक को पत्र लिखा है।
सरकारी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकार के योजना के अनुसार शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारी, कर्मी, नियोजित या नियमित शिक्षक सभी का डाटाबेस एचआरएमएस प्रणाली के अंतर्गत डिजिटलीकरण किया जाना है। इस प्रणाली के नोडल और वरीय प्रभारी ने इसी माह के 24 तारीख को इस कार्य को पूरा करने को लेकर विडिओकांफ्रेंस आयोजित किया था। एक दिसम्बर तक कार्य पूर्ण नहीं होने पर कार्रवाई के लिए सरकार को अनुशंसा करने की चेतावनी दी गयी है।
गौरतलब है कि इसके अलावे जिला प्रशासन भी सभी कर्मियों के डाटाबेस का डिजिटलीकरण के लिए लगातार सभी विभागों को स्मरण कराने में जुटा हुआ है। परन्तु यहाँ यह कार्य गति नहीं पकड पाया है। हालाकि अब सरकार के कड़े रुख और कार्रवाई की चेतावनी के बाद इसमें तेज़ी आने की उम्मीद है।
