फोटो सिटी रिपोर्टर शेखपुरा: सोमवार को जिले में संचालित इंटरमीडिएट की कृषि और मनोविज्ञान की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। वहीं पहली पाली में कृषि की परीक्षा ली गई जबकि दूसरी पाली में मनोविज्ञान की परीक्षा संपन्न हुई। इसकी जानकारी देते हुए डीपीआरओ ने बताया पहली पाली की परीक्षा में 111 परीक्षार्थियों में106 परीक्षार्थी उपस्थित हुए।
जबकि 05 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा में 412 परीक्षार्थी में 396 परीक्षार्थी उपस्थित हुए जबकि 5 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। हालांकि सोमवार को किसी भी परीक्षा केंद्र से नकल करते हुए परीक्षार्थी को निष्कासित करने की सूचना नहीं मिली है। वही,परीक्षा को कदाचार मुक्त संपन्न कराने को लेकर लगातार स्टैटिक दंडाधिकारी जोनल अधिकारी के द्वारा विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया। इसको लेकर केंद्र अधीक्षक व वीक्षकों को कई आवश्यक निर्देश दिया गया। वहीं, परीक्षार्थियों को प्रवेश करने से पहले सघन तलाशी ली गई।
इसके साथ ही कोरोना गाइडलाइन के अनुसार प्रवेश करने से पहले सभी बच्चों को परीक्षार्थियों को सैनिटाइज किया गया। इसके साथ ही मास्क पहन कर ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति दी गई और परीक्षा केंद्र में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया। इसके साथ परीक्षा की निगरानी रखने को लेकर सीसीटीवी भी लगया गया है।
