IPL 2022 का फाइनल मैच आज खेला जाएगा, आज होगा closing ceremony with रणवीर सिंह
IPL 2022 सीजन का फाइनल 29 मई को मोटेरा नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जायेगा। फाइनल से पहले समापन समारोह की योजना है। इस रंगारंग कार्यक्रम में रणवीर सिंह और संगीतकार A R रहमान के प्रदर्शन के अलावा कई क्रिकेट हस्तियां और ICC के अधिकारी मौजूद रहेंगे।

लगभग चार साल के लंबे अंतराल के बाद IPL का समापन समारोह होगा। रात आठ बजे फाइनल मैच शुरू होने से पहले करीब 20 मिनट का रंगारंग कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम में BCCI भारतीय स्वतंत्रता की 7वीं वर्षगांठ अनोखे तरीके से मनाएगा। कोरोना महामारी के चलते पिछले चार साल से IPL के तहत किसी भी तरह का कोई आयोजन नहीं किया गया है, लेकिन इस बार तैयारियां पूरी हैं इससे पहले IPL का आखिरी समापन समारोह 2012 में हुआ था।
समापन समारोह की जिम्मेदारी BCCI ने एक एजेंसी को सौंपी है। इवेंट के दौरान भारतीय क्रिकेट के सफर को दिखाया जाएगा। इसी बीच आमिर खान की अपकमिंग फिल्म ‘लालसिंह चड्ढा’ का ट्रेलर भी लॉन्च किया जाएगा। यह पहली बार है जब किसी क्रिकेट मैच के दौरान भारतीय टेलीविजन पर किसी फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया जायेगा।