19 जुलाई को डीएम पैन गांव में लगाएंगे जनता दरबार
शेखपुरा। डीएम के निर्देशों के आलोक में जिला प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आगामी 19 जुलाई सदर प्रखंड के पैन पंचायत में डीएम का जनता दरबार आयोजित किया जाएगा। इस बाबत जिला सूचना एवम जनसंपर्क पदाधिकारी सोनी कुमारी ने बताया कि जिला पदाधिकारी का जनता दरबार पैन पंचायत में सायं 06.00 बजें से उच्च विद्यालय पैन में आयोजित किया जायेगा।
Copy

उक्त कार्यक्रम में आमजनों की समस्याओं/सुझावों को जिला पदाधिकारी सावन कुमार द्वारा सुना जायेगा एवं त्वरित निष्पादन किया जायेगा। बता दें कि गत 16 जून को चेवाड़ा प्रखंड के छठियारा गाॅव में प्रथम बार सफल आयोजन किया गया था। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों को ससमय पैन पंचायत में उपस्थित रहने हेतु निदेश दिया गया है।
source:शेखपुरा की हलचल
Facebook Comments Box