डीएम इनायत खान के आदेश के अालोक में कोविड-19 वायरस के संक्रमण की स्थिति से निपटने के लिए राज्य सरकार द्वारा क्वारंेटाइन सेंटर में आवासित व्यक्तियों को प्रवासी मजदूर सहायता के तहत आपदा सम्पूर्ति पोर्टल जिनका डीबीटी फेल कर दिया गया है उनका बैंक डिटेल्स की प्रविष्टि के साथ-साथ वैसे आवेदक को चिन्हित करते हुए उनका डाटा कलेक्ट कर सम्पूर्तिपोर्टल पर प्रवेश किया जाना है।
इस कार्य को समय निष्पादित करने के लिए जिला के 26 कार्यपालक सहायक डाटा एंट्री ऑपरेटर को लगाया गया है। यह कार्य को पूर्ण करने के लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को प्रखंड नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
डीएम ने उन्हें निर्देश दिया गया है कि सभी कार्यों को विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में प्रतिनियुक्त कार्यपालक सहायकों से पोर्टल पर एंट्री करवाना सुनिश्चित करें। सभी प्रतिनियुक्त कार्यपालक सहायक डाटा एंट्री ऑपरेटर को आदेश दिया गया है कि वे अभिलम्ब कंप्यूटर सेट के साथ उक्त कार्य को समय करना सुनिश्चित करें। सभी अंचलाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि उक्त कार्य में अपना पूर्ण सहयोग देकर कार्य को शुद्धता के साथ करना सुनिश्चित करेंगे।
