शेखपुरा न्यूज़। मंडल कारा में रविवार को लोक अदालत का आयोजन किया गया। प्रभारी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में लोक अदालत में सहायक अभियोजन पदाधिकारी संजीव कुमार और जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अधिवक्ता धनंजय कुमार सिंह मौजूद थे।

इस अवसर पर जेल अधीक्षक विनोद कुमार सिंह उपस्थित रहे ।इस संबंध में प्राप्त जानकारी में बताया गया कि प्रत्येक महीने के अंतिम रविवार को आयोजित होने वाले इस लोक अदालत में एक भी मामले सामने नहीं आए। हालांकि न्यायिक अधिकारियों और अधिवक्ताओं ने कैदियों को कानूनी जानकारी देकर उन्हें जागरूक करने का प्रयास किया।
SOURCE:शेखपुरा की हलचल