शेखपुरा : सदर थाना क्षेत्र के लालबाग मोहल्ले में भाई-भाई के झगड़े ने छोटे विजय यादव ने शेरू यादव को मार पीट कर घायल कर दिया है. घायल अवस्था में शेरू यादव सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. शेरू यादव ने बताया कि हम ठेला से अपना रोजी रोटी चलाते हैं. बड़ा भाई विजय यादव हमारे साथ लगातार मार पीट करता रहता है.
आज तीसरी बार मार पीट कर घायल कर दिया है. घायल अवश्था में शेरू यादव ने बताया कि राशन कार्ड को लेकर झगड़ा हुआ है. इस सम्बंध में पूछे जाने पर शेरू ने बताया कि छोटा भाई विजय यादव और उसकी पत्नी गुड़िया देवी ने लोहे के रड से प्रहार कर घायल कर दिया है. खबर लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नही की गई है.
सोर्स: शेखपुरा ताज़ा खबरे
