शेखपुरा: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि जिला में जगह जगह श्रद्धापूर्वक मनाई गई। सदर अस्पताल शेखपुरा परिसर में महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर सिविल सर्जन डॉ वीर कुंवर सिंह , ए सी एम् ओ डॉ कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह के साथ-साथ कई डॉक्टर एवं चिकित्सा कर्मियों के द्वारा माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर सभी उपस्थित अधिकारियों एवं चिकित्सा कर्मियों को गांधीजी के संदेश का अनुपालन करने के लिए कहा गया।
इस अवसर पर संकल्प पत्र भी पढ़ा गया और लोगों के उनके संदेशों का अनुपालन करने के लिए कहा गया । उन्होंने बताया कि इस अवसर पर डेढ़ सौ से अधिक व्यक्तियों को दिव्यांग प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। महात्मा गांधी की पुण्यतिथि कुस्ट निवारण दिवस भी मनाया जाता है जिसमें कुष्ठ बचने के संबंध में जानकारी दी गई। इस अवसर पर कई रोगियों को भी दवा निशुल्क वितरण की गई ।
इस अवसर पर प्रमोद कुमार सुपरवाइजर लेप्रोसी के साथ-साथ सेविका , एएनएम जीएनएम सहायिका आदी सैकड़ों कर्मी उपस्थित थे। उधर जिला कांग्रेस कार्यालय आजाद हिन्द आश्रम में भी गांधी जी पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई गई।
