शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के अहियापुर मोहल्ला के वार्ड नंबर 14 में 21 अप्रैल 2022 एक महिला के साथ मारपीट किया गया। जिसमे महिला के सर फट जाने से बुरी तरह घायल हो गयी थी। जिसको लेकर पीड़िता के द्वारा थाने में आवेदन दिया गया। जिसको लेकर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुआ है। इस संबंध में अहियापुर मोहल्ला निवासी निक्की खातून ने बताया कि 21 अप्रैल 2022 को अपने छत पर काम करवा रही थी उसी समय नसीम कुरैशी के द्वारा मेरे दीवार को तोड़ा जा रहा था।
जिसका विरोध किया तो नसीम कुरैशी के द्वारा हथौड़ी से मेरे सिर पर मार दिया। जिससे मेरा सिर फट गया और मैं वहीं बेहोश होकर गिर गई। स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।इसकेसाथ थाने में आवेदन दिया था। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इसके साथ उन्होंने बताया कि मैं घर में अकेली हूँ। मेरे पति बाहर में रहते हैं। मेरे छोटे-छोटे बच्चे हैं। जिसको लेकर बार-बार मुझे डराया धमकाया जाता है साथ ही जान मारने की धमकी दिया जाता है।

जिसको लेकर पीड़िता ने थानाध्यक्ष से मदद की गुहार लगाई है।