Nora Fatehi Video : गले में अज़गर लपेटे नजर आई नोरा फतेही, मुंह की तरफ बढ़ा सांप तो हो गयी ऐसी हालत.

Nora Fatehi News : नोरा फतेही का एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया के जरिये सामने आया है, जिसमे नोरा फतेही अपने गले में अज़गर लपेटे हुए. नज़र आई है मशहूर एक्टर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है.

Nora Fatehi Video
गले में अज़गर लपेटे नजर आई नोरा फतेही

Nora Fatehi Viral Video : वॉलीवूड की मशहूर, और बेहद खूबसूरत एक्टर्स नोरा फतेही अपने काबिलियत और अपने खूबसूरत अंदाज़ से लोगों को मदहोश करने वाली, और अपने डांस से लोगों का दिल जितने वाली ये एक्टर्स नोरा फतेही का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमे आप देख सकते है की नोरा फतेही ने कैसे अपने गले में एक अज़गर को लपेटे हुए है नोरा फतेही का यह वीडियो कब का है ये तो नहीं पता लेकिन ये वीडियो अभी हाल में सोशल मीडिया पर छायी हुई है, नोरा फतेही का यह वीडियो देखकर सब उन्हें सम्भल कर रहने को कह रहा है.

नोरा के गले में अज़गर..
नोरा फतेही का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमे आप देख सकते है की नोरा फतेही ने अपने गले में एक अज़गर को लपेटे हुए है, लेकिन जैसे ही अज़गर नोरा फतेही के मुंह के पास जाता है तो उनकी हालत ख़राब होने लगता है, वो डरने लगती है. नोरा फतेही का यह वीडियो देखकर उन्हें संभल कर रहने की सलाह दे रहे है.

View this post on Instagram

A post shared by Nora Fatehi (@norafatehi)

झलक दिखला जा में आएगी नजर.
आपको बता दे, की नोरा फतेही हाल ही में झलक दिखला जा के सेट पर नजर आई थी, सेट के दौरान नोरा फतेही ने गोल्डेन कलर का डीप नेक थाई हाई स्लिट गाउन पहन रखा था जिसमे वो काफी खूबसूरत और हॉट लग रही थी, झलक दिखला जा 10 शो में नोरा फतेही के अलावा माधुरी दीक्षित और करण जौहर भी बतौर जज नजर आएंगे, और शिला शिंदे, अमृता खानविलकर, पारस कलनावत और निया शर्मा जैसे कई बड़े कलाकार भाग ले रहे है,

View this post on Instagram

A post shared by Nora Fatehi (@norafatehi)

नोरा फतेही की फिल्मे : नोरा फतेही के वर्कफ़्रंट की बात करे तो वो बहुत से वॉलीवूड के फिल्मो में नजर आ चुकी है, जैसे स्ट्रीट डांसर 3D भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया और बाटला हाउस जैसी कई फिल्मे है जिसमे नोरा फतेही ने अपने एक्टिंग का जलवा दिखाया है. जबकि नोरा फतेही ने अपने अभिनय दुनिया में कुछ खास नहीं कर पायी. पर उन्होंने अपने डांस को लेकर उन्हें काफी काम मिलते रहता है

इसे भी पढ़ें..  Video : Kiara Advani का फैशन सेंस उनपर ही पड़ा भारी, जमकर हो रहीं ट्रोल

नोरा फतेही का हाल का इंस्टाग्राम पोस्ट

View this post on Instagram

A post shared by Nora Fatehi (@norafatehi)

नोरा फतेही ने हाल ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट की, जिसमे वो D&G ब्रांड के लिए वीडियो शूट कराती नजर आ रही है, वीडियो में आप देख सकते है की वो वाइट कलर का टीशर्ट और ब्लू कलर का जीन्स, और गोल्डेन, ब्लैक कलर का पर्स और स्ट्रेट बाल, बिग इयररिंग, गोल्डेन हील जूती में नजर आई है.