किसानों के आंदोलन के समर्थन में 30 जनवरी को मानव श्रृंखला के तैयारी में महागठबंधन के बैठक शेखपुरा सीपीआई कार्यालय कार्यानन्द शर्मा भवन स्टेशन रोड मे कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुंदर साहनी की अध्यक्षता में हुआ संपन्न। बैठक में दिल्ली में चल रहे किसानों के आंदोलन मे शहीद किसानों के प्रति 2 मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया ।
बैठक में सर्व सम्मत फैसला लिया गया की 30 जनवरी को जिला मुख्यालय समाहरणालय के पास मानव श्रृंखला बनाया जाएगा,जिसके तैयारी में 28,29 जनवरी को प्रचार गाड़ी पूरे जिले भर में भ्रमण करेगी साथ ही साथ नुक्कड़ सभा ग्रामसभा और आम सभा करके जिले भर के किसानों को जागरूक करते हुए 30 जनवरी को मानव श्रृंखला में भाग लेने का निमंत्रण भी दिया जाएगा ।
महागठबंधन के भी बैठक में यह फैसला लिया गया 30 जनवरी के बाद पूरे जिले के तमाम गांव और पंचायत स्तर तक किसानों को संगठित कर गांव गांव में किसान महापंचायत भी लगाया जाएगा। बैठक में राजद जिला अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, सीपीआई जिला सचिव प्रभात कुमार पांडेय, सीपीआई माले जिला सचिव विजय कुमार विजय, सीपीएम नेता राजेंद्र प्रसाद ,कांग्रेस नेता श्रवण कुमार सिंह सीपीआई जिला नेता राजेंद्र प्रसाद सिन्हा, ललित शर्मा, केदार राम, श्यामसुंदर चौहान, धनंजय पांडेय, माले नेता राजेश कुमार राय समेत बड़ी संख्या में महागठबंधन के नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
