पवन सिंह  और काजल ने साथ किया ऐसा तगड़ा रोमांस, देख कर वीडियो लोग हो गए मदहोश 

भोजपुरी सिनेमा के पॉपुलर एक्टर पवन सिंह और काजल राघवानी की जोड़ी पब्लिक को बहुत पसंद आती है दोनों साथ में बहुत अच्छे लगते हैं. वही आजकल पवन सिंह और काजल राघवानी का एक गाना पब्लिक में जमकर बवाल मचा रहा है. इस वीडियो में दोनों की केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आ रही है। भोजपुरी सिनेमा की सबसे रोमांटिक जोड़ी  पवन सिंह और काजल राघवानी का यह सुपर रोमांटिक गाना इस गाने का टाइटल ‘नथुनिया पागल कईले बा’ है, जिसको पवन सिंह और काजल राघवानी पर फिल्माया गया है।

Pawan Singh and Kajal have a strong romance
पवन सिंह  और काजल ने साथ किया ऐसा तगड़ा रोमांस,

इस गाने में पवन सिंह और काजल राघवानी हरे-हरे मैदान में एक-दूजे की बाहों में डूबे हुए हैं। इस वीडियो में देख सकते हैं कि काजल राघवानी और  पवन सिंह एक-दूजे संग प्यार का इजहार कर रहे हैं। जिसे देखने के बाद लोग अपनी पलके तक नहीं झपका पा रहे हैं. इस गाने को पवन सिंह और इन्दू सोनाली ने गाया है.वहीं, इस गाने का म्यूजिक अविनाश झा ने दिया है। ये गाना फिल्म हुकूमत का है। इस गाने पर अब तक 45,921,362 व्यूज आ चुके हैं। ये गाना Wave Music नाम के चैनल ने यूट्यूब पर जारी किया है।

बॉलीवुड अभिनेत्री का ऊप्स मोमेंट्स देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ????

फिल्म का यह गाना यूट्यूब पर तहलका मचा रहा हैं। ये गाना दो साल पुराना है लेकिन आज भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है. भोजपुरी सिनेमा में इन दोनों को काफी पसंद किया जाता है दोनों ही लोगों के पसंदीदा कलाकार हैं और दोनों की पापुलैरिटी भी बहुत है दोनों ही सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और अपनी वीडियो डालते रहते हैं. ऐसे में उनकी फैन फॉलोइंग भी बहुत ज्यादा है.

Source ; The Bharatnama