दुर्गा पूजा के दौरान क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु शांति समिति की बैठक

शेखपुरा न्यूज़ । दुर्गा पूजा के दौरान क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु मंगलवार को चेवाड़ा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित गया। बैठक में बीडीओ मून आरीफ रहमान, सीओ हलेन्द्र कुमार सिंह तथा चेवाड़ा थाना अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा के अलावा अन्य कई जनप्रतिनिधि तथा पूजा समिति के पदाधिकारियों ने भाग लिया।

दुर्गा पूजा के दौरान क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु शांति समिति की बैठक
विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु शांति समिति की बैठक

इस बाबत थाना अध्यक्ष ने बताया कि बैठक में सभी पूजा समिति के अध्यक्ष सचिव तथा सदस्यों से अपील किया गया कि वे शांतिपूर्वक दुर्गा पूजा का त्यौहार मनाए। साथ ही हिदायत दी गई कि किसी भी स्थिति में शांति व्यवस्था भंग ना हो और किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी न हो। थानाध्यक्ष ने बताया कि दुर्गा पूजा में डीजे पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा तथा पुलिस की टीम पेट्रोलिंग करती नजर आएगी।

किसी भी कीमत पर पूजा में उपद्रव फैलाने वाले उपद्रवी को बख्शा नहीं जाएगा ऐसे लोगों को चिन्हित कर उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी इसलिए शांतिपूर्वक और आपसी भाईचारे के साथ ही त्यौहार मनाए। बैठक में राजद के पूर्व जिला अध्यक्ष लट्टू पहलवान ,शाहिद महमूद सहित अन्य मौजूद थे।

source:शेखपुरा की हलचल