शेखपुरा न्यूज़। मंगलवार के दिन जिले के कोरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले घाट कुसुम्भा प्रखंड के जितवारपुर गांव में एक घर में आग लगने से लगभग डेढ़ लाख रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई। घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि आज सुबह में गृहस्वामी अदालत राम पिता राजेंद्र राम अपने परिवार के लोगों के साथ खेत में काम करने गए हुए थे। घर के पास ही खेल रहे बच्चों ने माचिस का तीली जला दिया। तीली से निकली आग गृहस्वामी के घर को पकड़ ली।

देखते ही देखते घर में रखा लगभग डेढ़ लाख रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गया। घटना में घर के अंदर रखा कपड़ा , चावल , गेहूं, मसूर ,पलंग ,बिछावन सहित अन्य कीमती सामान जलकर नष्ट हो गया। घटना की खबर मिलने के बाद गृहस्वामी खेत से परिवार के साथ घर लौटे। तब तक घर में रखा सभी सामान जलकर बर्बाद हो चुका था।घर में आग लगने के बाद ग्रामीण लोग दौड़कर उस ओर दौड़े। ग्रामीणों के प्रयास से बाद में आग पर काबू पाया गया।घटना के बाद गृह स्वामी के सामने खाने पीने और रहने की परेशानी उत्पन्न हो गई है।
Source:शेखपुरा की हलचल