जनता के दरबार में जिला पदाधिकारी कार्यक्रम में आए परिवाद पत्रों की समीक्षात्मक बैठक

शेखपुरा। शुक्रवार को जिला पदाधिकारी शेखपुरा की अध्यक्षता में जनता के दरबार में मुख्यमंत्री एवं जनता के दरबार में जिला पदाधिकारी कार्यक्रम में आए परिवाद पत्रों की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय शेखपुरा स्थित मंथन सभागार में की गई । इसके अंतर्गत जनता के दरबार में मुख्यमंत्री में विभिन्न विभागों के कुल 87 परिवाद पत्र लंबित पाए गए। जबकि जनता के दरबार में जिला पदाधिकारी के अंतर्गत कुल 426 परिवाद पत्र लंबित पाए गए।

परिवाद पत्रों की समीक्षात्मक बैठक

जिला पदाधिकारी के द्वारा संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को यथाशीघ्र परिवाद निष्पादन करने का निर्देश किया गया। साथ ही अनुपालन प्रतिवेदन जिला गोपनीय शाखा को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त शेखपुरा, अपर समाहर्ता शेखपुरा -सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शेखपुरा अनुमंडल पदाधिकारी शेखपुरा, पुलिस उपाधीक्षक, भूमि सुधार उप समाहर्ता सहित अन्य जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

source:शेखपुरा की हलचल