शेखपुरा के पटेल चौक स्थित रेलवे क्रॉसिंग के समीप मंगलवार को विधानसभा में राजद विधायक विजय सम्राट के द्वारा फ्लाईओवर बनाने का मांग किया गया। दरअसल पटेल चौक के समीप स्थित रेलवे फाटक के समीप अधिक भीड़ भाड़ रहने के कारण लगातार जाम की समस्या उत्पन्न हो रही थी. इसके साथ ही रेलवे क्रॉसिंग के समीप दुर्घटना भी हो रही है.
जिसको लेकर शेखपुरा के राजद विधायक विजय सम्राट के द्वारा मंगलवार को विधानसभा में रेलवे फाटक के समीप फ्लाईओवर बनाने का मांग किया है ताकि आए दिन किसी प्रकार की दुर्घटना ना हो और लोगों को सहूलियत प्रदान हो। साथ ही फ्लाईओवर बनने के बाद लोगों को जाम से भी छुटकारा मिलेगा।
