शेखपुरा। चालू रब्बी मौसम में जिले के खेतों में गेहूं सहित अन्य रब्बी फसलों के बीच बीज बुबाई हेतु कृषि विभाग द्वारा अनुदानित दर पर बीजों का वितरण शुरू कर दिया गया है। इस बाबत जिला कृषि विभाग के जिला कृषि पदाधिकारी शिवदत्त प्रसाद सिन्हा ने बताया कि अब तक बिहार बीज निगम द्वारा जिला के डीलरों को ढाई सौ क्विंटल गेहूं, 45 क्विंटल चना और 3 क्विंटल मसूर उपलब्ध कराया जा चुका है। उन्होंने बताया कि उपलब्ध कराए गए गेहूं तीन उन्नत प्रभेद के है। किसानों को अनुदानित दर पर इन गेहूं बीज का वितरण शुरू किया गया है।
उन्होंने बताया कि जिले के सभी डीलरों को बैठक कर सख्त निर्देश दिया गया है कि इस जिला को मिलनेवाले बीजों को अविलंब रुपया जमा कर मंगा लें। ताकि समय पर किसान अपने खेतों में रब्बी फसलों की बीजों की बुबाई कर सकें। उन्होंने कहा कि दो तीन दिनों में सभी तरह के बीजों का खेप इस जिला को उपलब्ध करा दिया जाएगा।
Source- Facebook
