कसार गांव में घर में नहा रहे औरत को देखकर मनचलों के द्वारा किया जा रहा था अभद्र भाषा का प्रयोग, विरोध करने पर किया गया मारपीट

कसार थाना क्षेत्र के कसार गांव में नहा रहे औरत को अभद्र भाषा प्रयोग किए जाने का विरोध करने पर मनचलों के द्वारा मारपीट किया गया। जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे परिजनों की मदद से सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती किया गया।

इस बाबत घायल गोविंद साव ने बताया कि मेरे घर में घर की औरत नहा रही थी। वही घर के पास स्थित समुदायिक भवन पर दो मनचलों के द्वारा औरत को देखकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा रहा था। जिसे मेरे जीजा के द्वारा विरोध किया गया तो उनके साथ गाली गलौज करने लगा।

जिसको लेकर मैं गोविंद साव बीच बचाओ करने गया तो मेरे साथ संदीप कुमार, बाल्मीकि यादव का पुत्र सहित 10 लड़के को द्वारा मारपीट किया गया। इसके साथ घायल के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही गई है।


Posted

in

by

Tags: