अरियरी। शुक्रवार को महुली ओपी पुलिस ने अफरडीह , दाऊदपुर इटावा सहित अन्य गांव में शराब निर्माण के खिलाफ सघन छापामारी की। छापामारी का नेतृत्व सहायक अवर निरीक्षक शिवनाथ राय और प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने संयुक्त रूप में किया । छापामार दल ने गौरी हारी नदी और एक ईंट भट्ठे के समीप सघन छापामारी के दौरान छुपाकर रखे गए लगभग एक सौ टीना अर्द्ध निर्मित शराब बरामद की। बरामद अर्द्ध निर्मित शराब को घटना स्थल पर ही बहाकर नष्ट कर दिया गया।
छापामारी के दौरान कारोबारी गण निकल भागने में सफल हो गए । पुलिस टीम ने बताया कि शराब कारोबारी गण सुनसान जगह पाकर नदी और भट्ठा के समीप झाड़ियों में देसी शराब बनाने के लिए टीना में जावा गुड छुपाकर रखे थे। उन्होंने कहा कि कारोबारियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। source : शेखपुरा की हलचल
