शेखपुरा…नगर थाना पुलिस ने सदर प्रखंड अंतर्गत पचना गांव में छापामारी कर एक मामले के फरार वारंटी मनोज मिस्त्री को गिरफ्तार कर लीं । छापामारी का नेतृत्व नगर थाना अध्यक्ष विनोद राम ने की। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी गांव के नकट मिस्त्री का पुत्र है। पुलिस को इसकी तलाश कई वर्षों से थी। गिरफ्तारी के बाद उसे जेल भेज दिया गया ।
