शेखपुरा…शुक्रवार के दिन अज्ञात बदमाशों ने भदर्थी मोड के समीप नालन्दा जिला अन्तर्गत सारे थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव निवासी व क्षेत्रीय गायक सूरज कुमार 22 वर्ष को मारपीट कर अधमरा कर सड़क किनारे छोड़ कर भाग निकले। जब उस रास्ते एक प्रसूता को गांव पहुंचा कर सदर अस्पताल शेखपुरा पहुंच रहे एंबुलेंस वाहन के कर्मी पिंटू कुमार की नजर सड़क किनारे खून से लथपथ सिंगर को उठा कर एंबुलेंस में लाद लिया। साथ ही युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
सूत्रों ने बताया कि युवक बहादुर पुर गांव निवासी विलास यादव का पुत्र है।जो कि एक कार्यक्रम में भाग लेने हेतु अपने एक मित्र गायक कलाकार को लाने बाईक से इसुआ ,नालन्दा जा रहा था। तभी फरीदपुर गांव के बाहर बदमाशों ने युवक को घेर कर मारपीट की। घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
